मां – बाप के संग दादी ने भी
मुझे बड़े प्यार से पाला,
आज दादी मां का जन्मदिन है
जिनके हाथों ने बचपन में गिरने से संभाला।
दादी मां के हाथ में रखता हूं हाथ
तो मुझे याद आता है मेरा बचपन,
सोचता हूं लौट जाऊं फिर उन दिनों में
पर जानता हूं अब यह रहेगा सदा स्वप्न।
हंसी रखती है हर बार चेहरे पर
जिनकी बातें सबसे न्यारी है,
वो दादी माँ है मेरी
जो मुझे लगती बड़ी प्यारी है।
आपने मुझे अपनी गोद में खिलाया है,
आज आपके जन्मदिन की वेला आई है,
खुशनसीब हूँ मैं जो इस दुनिया की सबसे अच्छी दादी माँ पाई है !
आपने मुझे दिखाया और दया, धैर्य और प्रेम सिखाया
मैं वह व्यक्ति बन गया जिसकी बदौलत आज मैं आपका आभारी हूँ !
जन्मदिन की शुभकामनाए दादी
जिनके प्यार की छांव में बचपन गुजरा निराला,
मम्मी-पापा के साथ जिन्होंने प्यार से दुलारा,
उस प्यारी दादी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं,
जिंदगी भर बस यूं मिलता रहे आशीर्वाद तुम्हारा।
प्यारी दादी से है अपनी यारी,
इस दुनिया में वो है सबसे न्यारी,
हम पर लुटाती है वो भरपूर प्यार,
सोचते हैं जन्मदिन पर उन्हें क्या दें उपहार।
हैप्पी बर्थडे दादी!
दादी मां का जन्मदिन आया,
खुशियां ढेरों साथ है लाया,
दादी का जन्मदिन धूमधाम से मनाएंगे,
रस मलाई खूब खाएंगे।
दादी के प्यार भरे स्पर्श से याद आता है वो बचपन,
मन करता है सब छोड़कर लौट जाएं उसी दौर में,
जहां खुशियां ही खुशियां थी हर पल।
हैप्पी बर्थडे दादी!
अनुभवों का इक लंबा सफर है जीवन,
यहां यारी दोस्ती कुछ कदम साथ चल कर हांफ जाती है,
दुनिया में मां-बाबा के अलावा इक दादी ही है,
जो आवाज भर से मेरी निराशा भांप लेती है।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं प्यारी दादी
चेहरे की ये झुर्रियां आपके अनुभवों की कहानी सुनाती हैं,
चांदी से ये बाल आपकी शोभा बढ़ाती हैं,
दुनिया में होंगी लाखों हसीन लेकिन मुझे तो बस अपनी दादी ही भाती हैं.
जन्मदिन की बधाइयां दादी जी
गलत रास्ते पर जो कभी चल लूं तो क्षण भर में भांप लेती है दादी,
दुनिया इतनी भी सीधी नहीं अपने तजुर्बे से समझाती है दादी
दादी जी को जन्मदिन की बधाइयां
हंसी रखती है हर बार चेहरे पर
जिनकी बाते सबसे न्यारी है,
वो दादी माँ है मेरी
जो मुझे लगती बड़ी प्यारी है।।
अनुभवों से भरा है जीवन
कुछ कदम चले तो हाफ जाती है,
पास जाए हम तो बिना देखे हमे
पहचान जाती है ,
वह दादी माँ हमारी जो बातों से ही
निराशा जान जाती है।।
हैप्पी बर्थडे दादी जी।।
दुनिया की सबसे प्यारी दादी माँ,
आप हमेशा खुश रहो,
सदा आपका आशीर्वाद बना रहे माँ।
आप जैसी प्यारी दादी
मुझे अगले क्या, हर जन्म में मिले
आपके साथ बिताया हर पल सुहाना है
आज के इस दिन पर आपके सपने
और सभी मनोकामनाएं पूरी हो
जन्मदिन की शुभकामनाएं दादी जी
दुनियां का हर खूबसूरत पल
वो आपको दे भगवान
हो आपके जीवन मे
ख़ुशियों की बहार
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
मेरी प्यारी दादी माँ को बार बार
आँखो में बसे नए ख्याब मुबारक हो आपको
हम भाग्यशाली जो हमें आप जैसी दादी मिली
जन्मदिन की ढेरों खास लम्हें मुबारक़ हो आपको
दादी माँ को जन्मदिन की बधाईयाँ
दादी और पोती की जोड़ी है सबसे न्यारी,
कभी गम ना आए आपकी जिंदगी में दुआएँ दें ऐसी दुनिया सारी,
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं मैं आपको दादी न्यारी।
लंबी उम्र प्रदान करें भगवान तुम्हें
कभी ना हो आपका दिल हम बच्चों के लिए खोटा,
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामना
देता है आपका यह प्यारा पोता।
ख़ुशियों का दूसरा नाम है आप
सदा आपके जीवन में होता रहे मुस्कान का बसेरा,
सुख – समृद्धि की कमी ना रहे
सदा ख़ुशियों से भरा हो आपका सवेरा।
जब-जब मैं रोया था,
तब-तब आप रात में सोई नहीं,
दादियाँ तो बहुत है संसार में
पर मेरी दादी जैसी कोई नहीं।
अनुभवों से भरा है जीवन
कुछ कदम चले तो हांफ जाती है,
पास जाएं हम तो बिना देखे हमें पहचान जाती हैं,
वह दादी मां है हमारी जो बातों से ही निराशा जान जाती है।
पापा की मार पड़ती है
तो मां बचाती है,
मां की मार पड़ती है तो आप बचाते हैं,
बहुत Lucky है वो बच्चे जो आप जैसी दादी पाते हैं !
लाठी के सहारे थोड़ा झुक कर चलती हैं वो,
थोड़ी धीमी-धीमी है उनकी चाल,
लेकिन आज भी जब बांध साड़ी थोड़ा सज लें तो,
मेरी दादी लगती हैं सबसे कमाल।
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी दादी!
भगवान को तो कभी देखा नहीं मैंने,
लेकिन जब भी दादी प्यार से सिर पर हाथ फेर देती हैं,
तो ईश्वर की मौजूदगी का एहसास होता है.
दादी जी को जन्मदिन की बधाइयां
खुशियों का दूसरा नाम है आप
सदा आपके जीवन में होता रहे खुशियों का बसेरा,
सदा आपका परिवार पोते पोतियो सी भरपूर पूर्ण रहे।।
हैप्पी बर्थडे दादी जी।।।
चेहरा हमेशा आपका मुस्कान भरा हो
जीवन के रास्ते हमेशा साफ रहे
आपके लिए जन्मदिन के अवसर पर
बहुत बहुत शुभकामनाएं देती हूं मैंआपको दादी जान
ख़ुशियों से भरी ज़िन्दगी हो
आपकी चेहरे पर बनी रहें हमेशा मुस्कान
जन्मदिन की बहुत बहुत मुबारक हो
आपको मेरी प्यारी दादी जान
सूरज अपनी रोशनी से आपके जीवन को भर दे
फूल अपनी खुशबू से आपकी खुशियों को फैला दे
मुबारक हो आपको जन्मदिन ये साल भगवान
आपकी जिंदगी ख़ुशियों से भर दे
हमेशा जलाएं रखना
हमारे परिवार के खुशियों की ज्योति
बहुत अच्छी हो आप दादी
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
देती है आपकी यह पोती
मेरी दादी और मेरा अनोखा मेल है,
चाहे लड़ जाए पूरा घर
पर हमारे बीच जबर्दस्त तालमेल है।
दादी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई!
हर तरफ है हंसी छाई,
घर में ढेर सारी खुशियां हैं लाई।
दादी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। बताया है आपने
नहीं करना है समय की बर्बादी,
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी दादी।
साथ है आपका बड़ा ही प्यारा,
खूब सुनाई है बचपन में लोरियां,
जन्मदिन के स्पेशल अवसर पर
मैं देता हूँ दादी को बधाईयाँ।
हर दिन आपके लिए खुशी और सरप्राइज लेकर आए।
आपके जन्मदिन को विशेष बनाएँ,
मैं आपके लिए प्यार और स्नेह की कामना करता हूं!
जन्मदिन की ढेरों बधाई दादी माँ।
चलती है झुककर
धीमी है उनकी साल,
उम्र भले ही बढ़ गई है
पर मेरी दादी लगती है मुझे बड़ी कमाल।
प्रिय दादी, आप मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं
मुझे उम्मीद है कि आपका जन्मदिन खुशी और प्यार से भरा हो !
जन्मदिन मुबारक हो और सभी अद्भुत यादों के लिए धन्यवाद
प्रिय दादी, आप मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं
मुझे उम्मीद है कि आपका जन्मदिन खुशी और प्यार से भरा हो !
जन्मदिन मुबारक हो और सभी अद्भुत यादों के लिए धन्यवाद
हँसी रखती है हर बार चेहरे पर
जिनकी बातें सबसे न्यारी है,
वो दादी माँ है मेरी
जो मुझे लगती बड़ी प्यारी है !
जन्मदिन मुबारक हो दादी माँ
अनुभवों से भरा है जीवन
कुछ कदम चले तो हांफ जाती है,
पास जाएं हम तो बिना देखे हमें पहचान जाती हैं,
वह दादी मां है हमारी जो बातों से ही निराशा जान जाती है !
सुख समृद्धि से भरपूर जीवन है आपका,
खुशियों के खजाने की आप हो भंडार,
आपके आशीर्वाद और साथ से ही पूरा है हमारा परिवार।
जन्मदिन मुबारक हो दादी!
मेरे बीमार होने पर रात भर सोती नहीं थी दादी,
सच कहते हैं रिश्ते तो बहुत से होते हैं,
लेकिन दादी जैसी प्यारी कोई हो नहीं सकती।
प्यारी दादी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!
मम्मी की डांट के बाद दादी की गोद ही था मेरा दूसरा ठिकाना,
आज भी उदास होने पर दिल ढूंढता है आपके ही पास आने का बहाना।
हैप्पी बर्थडे दादी!
जिसने मुझे प्यार से बड़ा किया है,
बचपन में लड़खड़ाते कदमों को गिरने से बचाया है,
आज उस प्यारी दादी का जन्मदिन आया है,
जिसने अपने मुंह का निवाला भी मुझे खिलाया है।
पापा की मार से मम्मी बचाए,
जब मम्मी करे वार तो दादी छिपाए,
हम पर हर पल ढेर सारा प्यार लुटाए,
इसलिए ही तो वो दुनिया की बेस्ट दादी कहलाए।
दादी की मुस्कुराहट के बिना ये घर है सूना,
प्यारी दादी आप न कभी हमसे रूठना,
चाहे सौ जन्म दे भगवान इस दुनिया में,
पर हर जन्म में मुझे आपकी ही पोती है बनना।
हैप्पी बर्थडे दादी!
आज का दिन बड़ा स्पेशल है क्योंकि
आज किसी स्पेशल का जन्मदिन है,
तो इस स्पेशल दिन में हम उस स्पेशल इंसान को
जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं।
हैप्पी बर्थडे प्यारी दादी!
बचपन में दिन भर सुनते थे दादी की प्यार भरी बातें,
जैसे-जैसे बड़े हुए कम होने लगी मुलाकातें,
अब तो दादी से मिलने के बहाने ढूंढते हैं,
आपके आंचल में फिर से बच्चे की तरह सिर छिपाना चाहते हैं।
हैप्पी बर्थडे दादी!
आपके साथ बिताया हर दिन सुहाना है,
प्यारी दादी आप मेरी खुशियों का खजाना हैं।
हैप्पी बर्थडे दादी!
मेरी जिंदगी चाहे कितनी भी उलझी हुई हो,
उसे सुलझाने का हुनर दादी सिर्फ आप में है।
हैप्पी बर्थडे दादी!
आंच भी मुझ पर आए कभी तो ढाल बन जाती है दादी,
खुद को चाहे ढेरों शिकायतें हो पर हमारे सामने मुस्कुराती है दादी,
न जाने कहां से इतनी हिम्मत और धैर्य लाती है दादी।
जन्मदिन मुबारक हो दादी मां!
गलत रास्ते पर जो कभी चल लूं तो क्षण भर में भांप लेती है दादी,
दुनिया इतनी भी सीधी नहीं अपने तजुर्बे से समझाती है दादी।
जन्मदिन मुबारक हो दादी!
जन्म दिया है उसने पर मुझे नहीं,
मां है वो पर मेरी नहीं,
ख्याल रखती है मेरा मां-बाबा से बढ़कर,
दादी है वो या कोई फरिश्ता तो नहीं।
जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दादी!
प्यारी दादी, आप मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं,
आपका साथ और प्यार पाना मेरे लिए सौभाग्य है।
जन्मदिन मुबारक हो दादी!
मेरी प्रेरणा का स्त्रोत है दादी,
उनके संस्कारों के बीज का फल है ये पोती।
जन्मदिन मुबारक हो दादी!
आप भी हैं मेरे दादा की घरवाली
एक दिन में भी बनूंगी किसी की घरवाली,
जन्मदिन की बधाई देती हूं दादी माँ तुम्हें
दादी पोती की यह जोड़ी हैं बड़ी निराली।।
दादी और पोती की हैं सबसे
न्यारी,
कभी गम ना आए आपकी जिंदगी में
दुआए दे ऐसी दुनिया सारी,
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी दादी जी।।।
घर में सबसे डांट पड़ती है
पर दादी कभी डांटती नही
हमें हमेशा बचाती है
बड़ी प्यारी है मेरी दादी
जो दुनिया को सजाती है
उसे दुनियां की जन्मदिन की शुभकामनाएं ढेर सारी
कभी टूटे ना दादी पोती का प्यार
बना रहे यह अनमोल प्यार
जन्मदिन की बधाई हो मेरी दादी
सात जन्म का दादी पोती का है ये करार
चाँद से प्यारी चाँदनी
चाँदनी से प्यारी रात
रात से प्यारी ज़िंदगी
ज़िन्दगी से प्यारी मेरी दादी माँ आप
जन्मदिन की मुबारक आपको बारंबार
इस संसार के माया जाल में
कभी-कभी मैं भी खोता हूं,
पर कभी नहीं भूलता आपको
क्योंकि मैं आपका पोता हूं।
देख रही हूं यह दुनिया
कभी-कभी मैं खुद खोती हूं,
कभी नहीं भूलती आपके संस्कारों को
क्योंकि मैं आपकी संस्कारी पोती हूं।
दादी मां के हाथ में रखता हूँ हाथ
तो मुझे याद आता है मेरा बचपन,
सोचता हूँ लौट जाऊं फिर उन दिनों में
पर जानता हूँ अब यह रहेगा सदा स्वप्न !
दादी माँ को जन्मदिन की बधाई